मोबाइल फोन पर ऑडियो भेजने पर केजरीवाल को नोटिस

मोबाइल यूजर्स को कथित तौर पर चुनाव प्रचार के लिए ऑडियो संदेश भेजे जाने की शिकायत मिलने पर यहां के निर्वाचन अधिकारियों ने आप चीफ और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही, उन्हें निगरानी समिति से हासिल प्रमाणपत्र सौंपने को कहा है। 
दरअसल,अधिकारियों को यह शिकायत मिली है कि रिकार्डेड ऑडियो संदेश चुनाव प्रचार के लिए पार्टी ने मोबाइल यूजर्स को भेजे हैं। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक विज्ञापनों और प्रचार सामग्री को मंजूरी देने को लेकर राज्य एवं जिला स्तरों पर मीडिया एवं निगरानी समिति का गठन किया है। पूर्वी दिल्ली के चुनाव अधिकारी के. महेश ने 2 मई की तारीख वाले अपने कारण बताओ नोटिस में केजरीवाल से संबद्ध दस्तावेज शनिवार शाम 4 बजे से पहले सौंपने को कहा है। 

More videos

See All