देश का पहला चुनाव, जब महंगाई, बिजली नहीं बना मुद्दा : सुशील मोदी, कहा- मसूद का वैश्विक आतंकी घोषित होना कूटनीतिक जीत

जिले के हरलाखी के नंदलाल उच्च विद्यालय गंगौर के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आजादी के बाद देश का यह पहला लोकसभा चुनाव हो रहा है, जहां विपक्ष के लोग मंहगाई को मुद्दा नहीं बना रहे हैं. ना ही सड़क-बिजली और सुरक्षा की बात करते हैं. क्योंकि, देश मे नरेंद्र मोदी की सरकार ने इन सभी क्षेत्रों में काम किया है. इसी कारण विपक्ष जनता के सामने इस बातों को उठाने से डरती है. 
उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने अपने देश मे ही नहीं पूरे विश्व मे भारत का नाम बढ़ाया है. जो चीन पिछले कई वर्षों से मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने में भारत के बीच रोड़े अटकाता था, वो भी मोदी के सामने घुटने टेक कर मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया. 

More videos

See All