वाघेला का आरोप- गोधरा की ही तरह बीजेपी की साजिश था पुलवामा हमला

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला ने आरोप लगाया है कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुआ हमला गोधरा की तरह बीजेपी की साजिश का हिस्सा था. उन्होंने अपने आरोप को साबित करने के लिए कहा कि पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के लिए इस्तेमाल की गई गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर गुजरात का ही था. बता दें कि पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.
 
 वाघेला ने कहा कि गोधरा कांड बीजेपी का बड़ा षड्यंत्र था. उसके बाद गुजरात के माहौल को खराब किया गया. राज्य में सांप्रदायिक दंगे हुए. समाज दो हिस्सों में बंट गया. अब केंद्र की मोदी सरकार आतंकवाद को चुनाव जीतने के हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है. पिछले पांच साल के दौरान देश में कई जगह आतंकी हमले हुए हैं. वहीं, बालाकोट में की गई भारतीय वायुसेना की कार्रवाई में कोई आतंकी नहीं मारा गया. अब तक कोई अंतरराष्ट्रीय एजेंसी यह साबित नहीं कर पाई है कि बालाकोट हमले में 200 आतंकी मारे गए. बालाकोट हमला भी बीजेपी की सुनियोजित साजिश थी. लोगों को दिखाया गया कि हमला किया गया है और आतंकियों की मौत हुई है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.
 

More videos

See All