हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस मेनन अगले सप्ताह आएंगे

हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन की नियुक्ति की अधिसूचना जारी हो गई है। वे सोमवार या मंगलवार को यहां आ सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 8 अप्रैल को उन्हें चीफ जस्टिस बनाने की अनुशंसा की थी। जस्टिस मेनन केरल हाईकोर्ट के सीनियर जज हैं। अभी जस्टिस प्रशांत मिश्रा हाईकोर्ट के प्रभारी मुख्य न्यायाधीश हैं। 
बताया जा रहा है कि पीआर रामचंद्र अगले सप्ताह छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ले सकते हैं। दरअसल, कुछ समय पहले बिलासपुर हाईकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी को लोक आयोग का सदस्य बना दिया गया। इसके चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद प्रभारी मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस प्रशांत मिश्रा की नियुक्ति की गई। उसके बाद से उन्हीं के पास पदभार है। अब पीआर रामचन्द्र मेनन को नया चीफ जस्टिस बनाया गया है। जस्टिस मेनन केरला हाईकोर्ट के सीनियर जज हैं। 

More videos

See All