मोदी सरकार ने 57 महीनों में लिया 30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज- कांग्रेस

कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने 57 महीनों में 30 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज लिया और देश की अर्थव्यवस्था का बंटाधार कर दिया. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि मोदी सरकार में हर भारतीय पर 23,300 रुपये का अतिरिक्त कर्ज हो गया है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ''वित्त मंत्रालय के सनसनीखेज आंकड़े बताते हैं कि मोदी सरकार ने मात्र चार साल नौ महीने के कार्यकाल में (मार्च, 2014 से दिसंबर, 2018 तक) 30,28,945 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर देशवासियों को कंगाल बनाने का घिनौना षडयंत्र किया है. 70 साल में यानी मार्च, 2014 तक देश पर ₹53,11,081 करोड़ रुपये का कर्ज था. मोदी सरकार के 57 महीनों के कार्यकाल में यह कर्ज 57 फीसदी बढ़कर दिसंबर, 2018 में 83,40,026 करोड़ रुपये हो गया. कर्ज में 30,28,945 करोड़ रूपये की बढ़ोत्तरी की गई.''

More videos

See All