Molitics Logo

चुनाव का खर्च उठाने के लिए क्या BJP नेताओं की पत्नियां अपने गहने बेच रही हैं- कमलनाथ

लोकसभा चुनाव 2019 में नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने में लगे हैं. मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा है कि वह पीएम मोदी से पूछना चाहते हैं कि मध्य प्रदेश के चुनाव में हवाई जहाजों पर खर्च हुआ पैसा और इस समय चल रहे लोकसभा चुनाव में खर्च हुआ पैसा आखिर कहां से आया. आखिर हवाई जहाजों का यह खर्च कहां से आ रहा है. क्या चुनाव का खर्च उठाने के लिए भाजपा नेताओं की पत्नियां अपने गहने बेच रही हैं?
सीएम कमलनाथ का यह बयान चुनाव से ठीक एक दिन पहले आया है. सोमवार को मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर मतदान होगा. इनमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मांडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा हैं. रविवार को कमलनाथ ने न्यूज स्टेट मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ से बातचीत में कहा कि हम अधिक से अधिक सीटें जीत रहे हैं.