लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने अपनाया गुजरात फार्मूला, काटे 102 सांसदों के टिकट

बीजेपी ने इस बार बड़ी संख्या में अपने मौजूदा सांसदों के टिकट काटे हैं. ऐसा इन सांसदों के खिलाफ उनके चुनाव क्षेत्रों में गुस्से को कम करने के लिए किया गया है. बीजेपी अभी तक 437 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. उसके अभी लोक सभा में 270 सांसद हैं. इनमें से 102 सांसदों को दोबारा टिकट नहीं दिया गया है. यानी करीब 38 प्रतिशत सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं.
बीजेपी ने बड़ी संख्या में टिकट काटने का फार्मूला नरेंद्र मोदी के गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए वहां के विधानसभा चुनावों में इस्तेमाल किया था. पार्टी को इसका फायदा भी मिला था. यही वजह है कि इस फार्मूले को अब लोक सभा में भी लागू किया गया है. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में सभी दस मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी बड़ी संख्या में सांसदों के टिकट काटे गए हैं.

More videos

See All