39 सीटों पर भाजपा की घेरेबंदी में जुटे राजभर, बोले- मुझे सीट न देकर भाजपा ने किया खुद का नुकसान

भाजपा ने घोसी लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारकर सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से सुलह-सपाटे के सारे दरवाजे एक तरह से बंद कर दिए हैं। ऐसे में राजभर भी भाजपा की राह रोकने के लिए घेराबंदी शुरू करेंगे। माना जा रहा है कि राजभर बिरादरी के प्रभाव वाली सीटों पर वह भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।सीट मिलने को लेकर नाउम्मीद हो चुके राजभर ने भाजपा पर दबाव बनाने के लिए एक सप्ताह पहले ही उन 39 सीटों पर सुभासपा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी, जहां उनकी पार्टी का संगठन मजबूत है।
पूर्वांचल में लोकसभा की करीब 26 ऐसी सीटें हैं, जहां राजभर बिरादरी की आबादी 50 हजार से लेकर सवा दो लाख तक है। बदले हुए सियासी माहौल में राजभर ने इन 26 सीटों पर खास फोकस करने की रणनीति बनाई है। वैसे भी सरकार में शामिल होने के बाद राजभर ने इन क्षेत्रों में इतनी हैसियत तो बना ही ली है कि उनकी आवाज पर सियासी नफा-नुकसान हो सकता है।

More videos

See All