वलसाड में सबसे ज़्यादा 74.09% वोटिंग, इसलिए 'शुभ' है गुजरात की ये सीट

गुजरात में 26 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में मतदान शांतिपूर्ण हुआ और चार विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए वोट डाले गए. राजनीति के पंडितों के बीच शुभ मानी जाने वाली वलसाड सीट पर राज्य में सबसे ज़्यादा मतदान दर्ज किया गया.
गुजरात में 26 लोकसभा सीटों में से सबसे ज़्यादा 74.09 फीसदी वोटिंग वलसाड में हुई. आदिवासी बहुल आबादी वाली अनुसूचित जनजाति के लिए रिज़र्व इस लोकसभा सीट को राजनीतिक पार्टियां रणनीति के लिहाज़ में अहम मानती रही हैं. चुनावी इतिहास देखें तो जिस पार्टी ने ये सीट जीती है, केंद्र में उसी पार्टी की सरकार बनी है.

More videos

See All