बंगाल में बवाल: मुर्शिदाबाद में वोटर की मौत, बुनियादपुर में पोलिंग अफसर ने किया सुसाइड

पश्चिम बंगाल में हो रहे लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में भंग डालने के लिए उपद्रवियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. मंगलवार को मतदान के दौरान मुर्शिदाबाद के रानीनगर इलाके में उपद्रवियों ने पोलिंग बूथ के पास देसी बम मारे और वोटरों को डराने का प्रयास किया. बंगाल में हुई हिंसा बढ़ती जा रही है, जिसमें एक वोटर की मौत हो गई है.
यहां मुर्शिदाबाद में कांग्रेस और टीएमसी समर्थकों के बीच भीषण झड़प हुई. जिसमें पोलिंग बूथ की लाइन में लगे एक वोटर की मौत हो गई है. कांग्रेस उम्मीदवार अबु हीना का दावा है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह कांग्रेस का कार्यकर्ता है.
बंगाल के दिनाजपुर में एक पोलिंग ऑफिसर ने सुसाइड कर लिया है. बताया जा रहा है कि चुनाव की जिम्मेदारियों को पूरा करने के बाद वह अपने घर चला गया था. आज होने वाले मतदान में इस अफसर की ड्यूटी थी, लेकिन वह अपने बूथ पर नहीं पहुंचा. ड्यूटी से पहले ही अफसर ने घर पर सुसाइड कर लिया था. हालांकि, पुलिस ने शुरुआती जांच में अब तक पारिवारिक कारण पाया है.

More videos

See All