बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राजभवन तक की सुरक्षा सख्त, पीएम मोदी के दो दिवसीय दौरे को लेकर एसपीजी ने संभाली कमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को रांची आ रहे हैं. बुधवार को वे चुनावी सभा को संबोिधत करने लोहरदगा जायेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. एयरपोर्ट से राजभवन तक के इलाके को आठ जोन में बांटा गया है. इसमें 20 दंडाधिकारियों और भारी संख्या में पुलिस अधिकारियों और जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 
सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. सुरक्षा के ख्याल से एयरपोर्ट से राजभवन तक की 90 इमारतों पर भी पुलिस अधिकारियों की सशस्त्र बलों के साथ प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला प्रशासन ने 23 अप्रैल की दोपहर एक बजे से सभी संबंधित अधिकारियों और जवानों को प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचने का आदेश दिया है. एयरपोर्ट को एसपीजी के जिम्मे रखा गया है. प्रधानमंत्री के विमान के उतरते समय कई विमानों की आवाजाही रोक दी जायेगी.

More videos

See All