मायावती की वोटरों से अपील, चाय-पकोड़ा बेचने और चौकीदारी के लिए मजबूर करने वालों को न दें वोट

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को तीसरे चरण के मतदान के बीच ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी  की केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने पकोड़े और चाय बेचने को रोजगार बताने वाले भाजपा नेताओं के बयानों पर तंज कसा है. बसपा सुप्रीमो का कहना है कि देश के युवाओं को ऐसी सरकार कतई नहीं चाहिए जो उन्हें रोजगार देने के बजाए पकौड़े व चाय बेचने तथा चौकीदारी आदि करने के लिए मजबूर करें.
मायावती ने ट्वीट किया, “देश की 130 करोड़ जनता व खासकर करोड़ों शिक्षित युवाओं व बेरोजगारों को ऐसी गलत सोच वाली बीजेपी सरकार कतई नहीं चाहिए जो उन्हें रोजगार देने के बजाए पकौड़े व चाय बेचने तथा चैकीदारी आदि करने के लिए मजबूर करती हो व वैसी ही घातक जनविरोधी नीति अपनाती हो.”

More videos

See All