अमरेंद्र सरकार ने खत्म की ‘चिट्टे की क्रांति’ : जाखड़

पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल जिस उम्र में हैं, उस उम्र में आदमी को आराम करना चाहिए लेकिन सुखबीर बादल द्वारा उन्हें परिवार के बचाव के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। यह बात कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने हलका विधायक बरिंदरमीत​ सिंह पाहड़ा के निवास पर एक चुनावी बैठक को संबोधित करते हुए कही। उनके साथ कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद थे।
जाखड़ ने कहा कि बादल राज में चिट्टे की क्रांति आई थी जिसे अब कैप्टन सरकार द्वारा समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार द्वारा गन्ना किसानों की मुश्किलों को देखते हुए पनियाड़ व बटाला शुगर मिल को अपग्रेड करने का फैसला किया गया है। इसके बाद किसानों को प्राइवेट मिलों के पास जाना ही नहीं पड़ेगा। जाखड़ ने कहा कि उन्हें वोट किसी के कहने पर नहीं, बल्कि उनका काम देखकर ही डालें।

More videos

See All