महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के ये दो बड़े नेता दे सकते हैं पार्टी को झटका

 लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का सियासी रण अपने चरम पर है. इस बीच एनसीपी के दिग्गज नेता विजय सिंह मोहिते पाटिल अपने पार्टी अध्यक्ष शरद पवार को बड़ा झटका देने की तैयारी में हैं. वहीं, कांग्रेस के दिग्गज नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल भी कभी भी कांग्रेस का हाथ झटक कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. ये दोनों ही नेता अपने अपने क्षेत्र में काफी रसूखदार हैं, लेकिन बेटे के लिए टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं. इनके बेटे पहले ही बीजेपी का दामन थाम चुके हैं और ये दोनों नेता भी बीजेपी में जाने के लिए हवा का रुख भांप रहे हैं.
सबसे पहले बात करते हैं महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री और एनसीपी के सांसद विजय सिंह मोहिते पाटिल की. विजय सिंह मोहित पाटिल कभी पवार के बेहद खास और विश्वस्त माने जाते थे. इनकी रसूख का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साल 2014 में मोदी लहर के बावजूद इन्होंने एनसीपी के टिकट पर माढा सीट से विजय दर्ज की. दरअसल इस बार वो चाहते थे कि माढा से उनके बेटे रणजीत को टिकट दिया जाए लेकिन पार्टी ने टिकट नहीं दिया. नतीजतन रणजीत ने बीजेपी का दामन थाम लिया. इसके बाद से ही विजयसिंह मोहिते पाटिल के भी बीजेपी में जाने की चर्चा तेज हो गई.

More videos

See All