रवि किशन के साथ चुनावी बात

 
योगी अयोध्या जा रहे हैं... उनके सामने ना सिर्फ लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी की वर्चस्व को कायम रखना है बल्कि अपने गढ़ गोरखपुर की खोई सीट को वापस हासिल करना है... इसके लिए योगी ने भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन पर दांव लगाया है... रवि किशन से हमारे सहयोगी शिवेंद्र श्रीवास्तव ने बातचीत की...