दूसरे चरण में श्रीनगर, उधमपुर संसदीय सीट पर चुनाव कल, 29.81 लाख मतदाता, 24 उम्मीदवार मैदान में

 
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में श्रीनगर और उधमपुर संसदीय सीट पर मंगलवार शाम को प्रचार थम गया। अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंकी। श्रीनगर और उधमपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मैदान में 24 उम्मीदवार हैं, जिनके भाग्य का फैसला 29.81 लाख मतदाता करेंगे। दोनों संसदीय सीटों पर 18 अप्रैल को प्रात 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इसके लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। 
श्रीनगर और उधमपुर निर्वाचन क्षेत्रों में 2981083 पंजीकृत मतदाता हैं जिनमें 1543571 पुरुष, 1416387 महिला और 21056 सेवा मतदाता हैं (20780 पुरुष और 276 महिला) तथा 69 मतदाता थर्ड जेंडर के रूप में पंजीकृत हैं। दोनों संसदीय सीटों पर प्रत्येक में 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनावों के सुचारु संचालन के लिए दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में 4426 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। मंगलवार को विभागीय अधिकारियों ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। 

More videos

See All