विवादित बयान के मामले में नवजोत सिंह सिद्धू की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, चुनाव आयोग ने मांगी सीडी

लोकसभा चुनाव के बीच विवादास्पद बयानों को लेकर चुनाव आयोग की सख्ती के बावजूद रैलियों में नेताओं के विवादित बयानों का सिलसिला जारी है. इस बार नवजोत सिंह सिद्धू ने विवादित बयान देकर खुद की मुश्किलें बढ़ा ली हैं. बिहार में नवजोत सिंह सिद्धू के दिए विवादस्पद बयान पर चुनाव आयोग ने गंभीरता लेते हुए उनके भाषण की सीडी मंगवाई है. एडिशनल सीईओ संजय कुमार सिंह ने कहा कि मीडिया से माध्यम से यह खबर मिली है जिलाधिकारी से वीडियो मंगवाया गया है. संजय कुमार सिंह ने यह भी कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 
सिद्धू ने बिहार के कटिहार जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि, 'अगर लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को हराना है तो सभी मुस्लिम मतदाताओं को एकजुट होकर वोट करना होगा. सिद्धू के बयान के बाद विवाद पैदा हो गया.

More videos

See All