JDU ने नहीं जारी किया मेनिफेस्टो, कपिल सिब्बल बोले- नीतीश कुमार के पास नहीं है मिशन

 लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया है. वहीं, अब दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होना है. लेकिन जेडीयू पार्टी द्वारा घोषणा पत्र जारी नहीं किए जाने पर बिहार से लेकर अब देश की सियासत तेज हो गई है. इस मामले में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार का कोई मिशन ही नहीं है.
दरअसल, जेडीयू ने घोषणा पत्र जारी करने के लिए पहले 9 अप्रैल और फिर 14 अप्रैल की तारीख तय की थी. लेकिन मेनिफेस्टो जारी नहीं किया गया. जिसके बाद विरोधी दल जेडीयू पर तंज कस रहे हैं. हालांकि जेडीयू नेता का कहना है कि यह उनकी पार्टी की अलग रणनीति है.