जीत तय करने के लिए राजस्थान लोकसभा चुनाव में मिशन-25 में जुटी कांग्रेस

राजस्थान में लोकसभा चुनाव में मिशन-25 में जुटी कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं को संसदीय क्षेत्रवार प्रभारी नियुक्त करने के साथ ही प्रत्येक पोलिंग बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की टीम तैनात की है। इस टीम में शामिल कार्यकर्ता मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक ले जाकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।
कांग्रेस ने टोंक-सवाई माधोपुर क्षेत्र में वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी और पूर्व मंत्री अशोक बैरवा को प्रभारी बनाया है। अजमेर में प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा,बाड़मेर-जैसलमेर में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी एवं विधायक अमीन खान को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार पाली में पूर्व पीसीसी अध्यक्ष डॉ.चन्द्रभान एवं विधायक संयम लोढ़ा,जोधपुर में उर्जा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला एवं अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद,जालौर-सिरोही में उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी एवं वन मंत्री सुखराम विश्नोई,उदयपुर में वरिष्ठ नेता डॉ.गिरिजा व्यास,विधायक दयाराम परमार और अर्जुन बामनिया को प्रभारी बनाया गया है।
  •  

More videos

See All