Molitics Logo

मायावती ने ट्वीट कर कहा पहले चरण की वोटिंग में गड़बड़ी

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने पहले चरण की वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सत्ताधारी बीजेपी को इस लोकसभा चुनाव में आमजनता द्वारा बुरी तरह से नकारे जाने का ही परिणाम है कि अब* बीजेपी वोट से नहीं बल्कि नोटों से, * ईवीएम की धांधली से. * पुलिस/प्रशासन तंत्र के दुरुपयोग से. * ईवीएम में चुनाव कर्मचारियों से ही बटन दबवाकर आदि धांधलियों से चुनाव जीतना चाहती है.