कब और कहां से शुरु हुआ भाजपा का चुनावी अभियान ‘मैं भी चौकीदार’

 लोकसभा चुनाव में भाजपा का चुनावी अभियान ‘मैं भी चौकीदार’ देश ही नहीं विदेशों में भी जोर पकड़ चुका है। इस अभियान की शुरुआत हिमाचल के नालागढ़ से हुई है। कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियों ने कभी नहीं सोचा होगा कि ‘चौकीदार चोर है’ कहकर वे खुद का ही नुकसान कर लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद को ‘देश का चौकीदार’ बताया तो विपक्ष में खड़े राहुल गांधी ने ‘चौकीदार’ की मंशा पर सवाल उठाते हुए चोर-चोर की रट लगा दी थी। सोशल मीडिया चौकीदार चोर का ट्रेंड कर रहा था लेकिन उनके इस दांव का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मैं भी चौकीदार’ हैशटैग से मुंहतोड़ जवाब दिया। इस हैशटैग से सोशल मीडिया पर ट्वीट किए जाने लगे और देखते ही देखते यह हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।

More videos

See All