Molitics Logo

अलगाववादी नेता यासीन मलिक को जम्मू की कोट बलवा से तिहाड़ जेल किया गया शिफ्ट, एनआईए करेगी पूछताछ

जम्मू कश्मीर लिबेरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) प्रमुख यासीन मलिक को मंगलवार को दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अलगाववादी नेताओं और आतंकी संगठनों को धन मुहैया कराने के मामले में यासीन मलिक के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट हासिल किया। जांच एजेंसी अब उससे दिल्ली में पूछताछ करेगी। मलिक को पिछले महीने गिरफ्तार कर जम्मू की कोट बलवा जेल भेज दिया गया था। जेकेएलएफ पर हाल ही में केंद्र ने गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाने पर प्रतिबंध लगा दिया था।