Molitics Logo

पार्थ पवार ने अपने संपत्ति ब्यौरा में किया खुलासा, NCP अध्यक्ष को दिए 50 लाख

अजित पवार के बेटे पार्थ पवार ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए  मावल से अपना अपना नामांकन दाखिल किया. अपने संपत्ती का ब्योरा पार्थ ने एफिडेविट में दिया है. इसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि शरद पवार की बेटी और बारामती से एनसीपी सांसद सुप्रिया सुळे को पार्थ ने 20 लाख रुपये उधार दिए है. 29 साल के उम्र में पार्थ की कुल संपत्ती 20 करोड रुपये की है. जिसमें से 7 करोड रुपये उनके माँ सुनेत्रा और भाई से 2 करोड रुपये मिले है.
शरद पवार की तीसरी पीढ़ी अब राजनीति में आई है. शरद पवार भले ही इसे कार्यकर्ताओं की इच्छा होने की बात बता रहे हैं. लेकिन राजनीति पवार परिवार में ही घूम रही है. शरद पवार के भतीजे अजित पवार के बेटे पार्थ मावळ से एनसीपी के प्रत्याशी है.