‘ऑपरेशन भारतवर्ष’ में खुलासा- SP सांसद ने उपचुनाव पर फूंके 7 करोड़, कालेधन के लिए सिस्टम तैयार

सांसद महोदय चुनाव जीतने के लिए साम दाम दंड भेद सबका इस्तेमाल करना जानते हैं. प्रधान से लेकर पंचायत तक जरूरत पड़े तो हर किसी को मोटी रकम बांटते हैं. Tv9 भारतवर्ष की अंडरकवर टीम को समाजवादी पार्टी के इस सांसद ने बताया कि चुनाव में साढे़ तीन करोड़ तो सिर्फ कैश ही बांटने पड़े.
उत्तर प्रदेश के फूलपुर लोकसभा सीट से सांसद नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने खुफिया कैमरे पर बताया कि वोट खरीदने के लिए कैश यानि ब्लैकमनी के अलावा शराब भी बांटने से वो पीछे नहीं हटते. कालेधन की डिलीवरी के लिए उनका पूरा सिस्टम तैयार है. पैसा मिलना पक्का हो तो दिल्ली से हवाई जहाज़ के रास्ते में लाखों-करोड़ों रुपये उनके घर तक पहुंच सकते हैं. सांसद महोदय ने ऑपरेशन भारतवर्ष के दौरान ये भी खुलासा किया कि चुनाव के मौके पर इलेक्शन कमीशन को झांसा देने के लिए वो अपने ही पैसे की हेराफेरी भी करने से नहीं चूकते.

More videos

See All