तीन दिन पहले कांग्रेस में शामिल होने वाले बीएसपी नेता की हत्या, विधायक पति पर लगा आरोप

मध्य प्रदेश के दमोह में तीन दिन पहले बीएसपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले कद्दावर नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या कर दी गई है. इस हत्या का आरोप जिले की पथरिया सीट से बीएसपी की दबंग विधायक रामबाई सिंह के पति, उनके देवर सहित परिवार के कुछ और सदस्यों पर लगा है.

तीन दिन पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने दमोह में कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले देवेंद्र चौरसिया और उनके बेटे अभिषेक हटा में अपने क्रेशर पर थे. तभी कुछ हमलावर उनके क्रेशर पर पहुंचे. देवेंद्र और उनके बेटे के साथ मारपीट के बाद धारधार हथियारों से हमला किया और फरार हो गए. घायल कांग्रेस नेता के घायल बेटे अभिषेक के मुताबिक, उन पर हमला करने वाले लोगों में बीएसपी विधायक रामबाई सिंह के पति गोविंद सिंह उनके देवर चंदू सिंह, भतीजा गोलू सिंह और भाई लोकेश पटेल के साथ जिला पंचायत अध्यक्षशिवचरण पटेल के बेटे इंद्रपाल पटेल के साथ सात आठ अन्य लोग थे.

More videos

See All