अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, 2010 में क्यों छोड़े थे 25 आतंकी?

कंधार विमान अपहरण पर राहुल गांधी के सवालों के लिए उन्हें आड़े हाथों लेते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कहा, कांग्रेस ने अगर मुद्दा छेड़ा ही है तो उन्हें यह भी बताना चाहिए कि 2010 में जब कांग्रेस सरकार थी, तब 28 मई को 25 दुर्दात आतंकियों को क्यों छोड़ा गया था? उस समय तो कोई ऐसी परिस्थिति भी नहीं थी जैसी कंधार विमान अपहरण के समय थी।
ब्लॉग के जरिये राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि जनता को गुमराह करने के लिए बार-बार कंधार विमान अपहरण का जिक्र किया जा रहा है। वह सवाल पूछ रहे हैं कि वाजपेयी सरकार ने मसूद अजहर को क्यों छोड़ा था। क्या यह वाकई अनुत्तरित सवाल था। कांग्रेस को क्या यह नहीं पता कि उस समय वाजपेयीजी ने इसे लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। जिसमें कांग्रेस की तरफ से तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौजूद थे।

More videos

See All