CM नीतीश कुमार को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, अब नहीं चलेगा हत्या का मामला
पटना हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ी राहत देते हुए उनके विरुद्ध चल रहे हत्या के मामले को रद्द कर दिया है. बता दें कि बीते 31 जनवरी को जस्टिस ए. अमानुल्लाह ने मामले पर सभी पक्षों की दलीलें सुनी थीं. इसके बाद निर्णय सुरक्षित रख लिया था. आपको बता दें कि वर्ष 1991के पंडराक हत्याकांड केस में अपने विरुद्ध दायर मामले को रद्द करने के लिए नीतीश कुमार ने ये याचिका दायर की थी. इस फैसले के बाद 28 साल पुराने पंडारक हत्या मामले में अब उन पर कोई मामला नहीं चलेगा.
आपको बता दें कि 16 नवंबर, 1991 में लोकसभा चुनाव के दौरान पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थानांतर्गत सीताराम सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में अन्य आरोपियों के साथ सीएम नीतीश कुमार के विरुद्ध दायर मामला दर्ज किया गया था.