लालू के जमानत अर्जी के मामले में कोर्ट ने सीबीआई से माँगा जवाब

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा चारा घोटाला मामलों में जमानत की अर्जी दायर करने पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने दो सप्ताह के भीतर सीबीआई से जवाब मांगा। यादव ने मेडिकल आधार पर जमानत मांगी.

लालू प्रसाद यादव ने अपनी उम्र और बीमारी का आधार बनाकर सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की, जिसपर गुरुवार को सुनवाई हुई। अपनी याचिका में उन्होंने कहा है कि वे 71 साल के हो गए हैं। बीमार हैं। साथ ही राष्‍ट्रीय जनता दल के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष भी हैं, इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में भी उनकी अहम भूमिका है। 
लालू प्रसाद यादव ने इन बातों को आधार बना जमानत मांगी है। इसपर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ से जवाब दाखिल करने के लिए दो हफ्ते का समय दिया है। 

More videos

See All