लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के बागी नेता जेवियर मेड़ा की हुई पार्टी में वापसी
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद से नाराज चल रहे कांग्रेस के बागी और पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा ने एक बार फिर से कांग्रेस का दामन थाम लिया है. जेवियर मेड़ा ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि वे अब कांग्रेस के साथ हैं और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताने के लिए काम करेंगे. दिल्ली में आलाकमान के साथ हुई बैठक के बाद जेवियर मेड़ा ने यह ऐलान किया है.
जेवियर मेड़ा के इस ऐलान के बाद कांग्रेस और खासकर कांतिलाल भूरिया के लिए राहत की खबर जरूर है, क्योंकि जेवियर मेड़ा ने पुरे रतलाम-झाबूआ संसदीय 7त्र में भूरिया विरोधियों को साथ लेकर कांग्रेस और कांतिलाल भूरिया की चिंताएं बढ़ा दी थीं, लेकिन दिल्ली में हुई बैठक के बाद जेवियर मेड़ा ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए काम करने का ऐलान करते हुए सारे समीकरणों को खत्म कर दिया है.