Molitics Logo

बीकानेर,जोधपुर और नागौर में कांग्रेस की जनसभाएं कल

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से 15 मार्च को बीकानेर, जोधपुर एवं नागौर में जनसभाएं आयोजित की जायेंगी । पीसीसी के मुताबिक 15 मार्च को बीकानेर के डूॅंगरगढ़ में सुबह 11 बजे, जोधपुर के बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र की पीपाड़ सिटी में दोपहर 1 बजे और नागौर के मकराना में मध्यान्ह 3 बजे आयोजित होने वाली इन जनसभाओं को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अविनाश पाण्डे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा सहित अनेक प्रमुख कांग्रेसजन सम्बोधित करेंगे।