बापू ने स्वच्छ भारत का जो सपना देखा, उसे पूरा करने में जुटे हैं प्रधानमंत्री : रघुवर दास

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को मोरहाबादी स्थित बापू की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा परमो धर्म: का संदेश दिया. उन्होंने स्वच्छ भारत का सपना देखा, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा करने का काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक ऐसा भारत होगा, जहां न तो कहीं गरीब होगा और न ही कोई शोषित व वंचित होगा. इस दौरान टाना भगतों ने पारंपरिक तरीके से बापू को पुष्प अर्पित किया. घंटा भी बजाया. वहीं, लिटिल विंग के बच्चों ने भी बापू को पुष्प चढ़ाये. इस मौके पर गायिका मृणालिनी अखौरी व उनके ग्रुप की ओर से बापू के भजन प्रस्तुत किये गये. मौके पर खादी ग्रामाेद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, प्रो यदुनाथ पांडेय, संजय जायसवाल, संजीव साहू, कंवलजीत सिंह संटी समेत कई लोग मौजूद थे.

More videos

See All