COVID वैक्सीन को बाज़ार में आने की मिली मंजूरी, DCGI को देना होगा आंकड़ा

  • कोरोना वारयस महामारी के खिलाफ COVID वैक्सीन प्रमुख भूमिका निभा रही है और महामारी से लड़ने में लोगों को बहुत मदद की है। 
  • भारत में दवा नियामक ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन को बाजार और मेडिकल स्टोर में बिक्री के लिए मंजूरी मिल गई है। 
  • जानकारी के मुताबिक़ वैक्सीन को अस्पताल और क्लीनिकों से खरीद कर वहीं डॉक्टर से लगवाया जा सकता और महामारी से बचा जा सकता है। 
  • नई दवा और नैदानिक ​​परीक्षण नियम 2019 के तहत मंजूरी देते हुए फर्मों को चल रहे क्लीनिकल परीक्षणों का पूरा आंकड़ा प्रस्तुत करना होगा। 
  • एमर्जेंसी यूज ऑथराइजेशन में 15 दिन में सेफ्टी आंकड़ा DCGI को देना होता है और टीकाकरण के बाद होने वाले प्रतिकूल प्रभावों पर नजर रखी जाएगी। 

    यह भी पढ़े :- प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में सपा पर साधा निशाना, उप्र में मुफ्त बिजली पर बोले अमित शाह

More videos

See All