कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर इन दिनों लोगों को धूल भरे वातावरण में सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। इससे केवल लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं खांसी अन्य सांस संबंधी बीमारियों से भी ग्रस्त हो रहे हैं। निर्माण कार्य के कारण सड़क पर धूल-मिट्टी इतनी अधिक हो गई है कि हवा वाहनों के गुजरने पर धूल उडऩे लग जाती हैं, जिससे सामने से रही गाडिय़ां भी नजर नहीं आती।
• 0 Upvote
• 0 Downvote
• 0 Repost
36