शहीद भगत ने अपने जीवनकाल में कहा था कि कांग्रेस की नियति सही नही है आजादी मिलने के बाद इनका एक ही लक्ष्य होगा वो था सत्ता को हथियाना और ये बात सच साबित हुई भी है। उन्होंने अपने शब्दों में साफ-साफ कहा था कि सत्ता प्राप्त करने में बाद सरकार अपने स्वार्थ की पूर्ति में लग जाएगी जिसका सीधा असर आम नागरिकों, किसानों, मजदूरों, विद्यर्थियों पर होगा और इन सब के बिना देश की प्रगति सम्भ नही है।
लेकिन जब 2014 से पहले कांग्रेस में हो रहे घोटाले इस बात को साफ तौर पर संकेत दे चुके थे की अब सत्ता का परिवर्तन ही आखिरी विकल्प है। हम ने यंहा भगतसिंह के कांग्रेस के प्रति विचार तो याद रखें थे लेकिन एक बात भूल गए थे वो थी "सत्ता नही व्यवस्था का परिवर्तन" और इस बात का पछतावा हर बुद्धिजीवी को हो रहा है
हम ये बात क्यों भूल रहे है की bjp ही कांग्रेस है और कांग्रेस ही bjp है। इन लोगों का समाज के कल्याण से कोई लेना देना नही है
जरूरत है उन लोगों का साथ देने की जो सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर रहे है
जरूरत है उन लोगों का साथ देने की जो अपनी जान हथेली में लिए हुए इन अत्याचारों का जुल्म सह रहे है।
...Read more
• 0 Upvote
• 0 Downvote
• 0 Repost
54