अगर मौसम की बात की जाए तो देश मे फिलहाल सर्द ऋतु चल रही है लेकिन देश अगर देश की बात की बात जाए तो देश पूरी तरह से उबल रहा है
कहने का मतलब साफ है पूरे देश फिलहाल कंही कंही किसी किसी मुद्दे को लेकर आंदोलन चल रहा है, अब चाहे वो राजघाट में स्वाति जी का अनशन हो बेटियों के लिए, JNU में बढ़ती फीस को लेकर हो, पूरे देश मे बेरोजगारी और महंगाई के लिए हो, CAB और NRC को लेकर हो या फिर BJP के लिए कांग्रेस हो मतलब हर तरफ सिर्फ और सिर्फ उबाल और हाहाकार ही दिखाई दे रहा है ये बात अलग है कि कश्मीर का हाल आज भी अच्छे से नही दिखाया जाता। ये सब आंदोलन अपने आप मे मोदी सरकार की नाकामियों को दर्शाता है अब इस बात को मोदी सरकार स्वीकार करे वो अलग बात है। सोचने वाली है हैदराबाद कांड के बाद, उन्नाव की पीड़िता की जिस तरह मृत्यु हुई है उसके लिए हमारे PM मोदी के मन मे कोई संवेदना नही होती लेकिन देश को बांटने वाला CAB जैसे ही राज्यसभा में पास होता है उसके लिए वह ट्वीट के माध्यम से बधाई देने में एक पल की भी देरी नही की। आज जिस तरीके से राहुल ग़ांधी के "रेप इन इंडिया" पर मोदी सरकार इतना उछल रही है अगर ये इतनी ताकत रेप पीड़िता को न्याय देने के लिए सोचते या उसके लिए कोई ठोस कानून लेकर आते तो पूरे देश मे महिलाएं और बहन बेटियां आज मोदी सरकार की जयजयकार करती लेकिन ये
हो नही पाएगा क्योंकि मोदी सरकार में आधे से ज्यादा विधायकों पर खुद रेप केस है और मोदी सरकार भी इन्ही विधायकों को बचाने में लगी है सरकार चाहे किसी की भी हो , नेता चाहे कोई हो उसे सजा हर हालात में मिलनी चाहिए
यही भारत की मांग है यंही से भारत का भविष्य है
जय हिंद
...Read more
• 0 Upvote
• 0 Downvote
• 0 Repost
54