लाख मीडिया में रिपोर्ट जाए , लाख सरकार दावे कर ले कुपोषण मुक्त भारत के लेकिन बच्चे यूँ ही मरते रहेंगे सरकारें सोती रहेगी। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 928 सरकारी स्कूलों में 1.26 लाख बच्चों को घटिया सोया मिल्क बांटा जा रहा है। जिले के 585 शासकीय प्राथमिक शाला और 343 पूर्व माध्यमिक शालाओं के बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए मुख्यमंत्री अमृत योजना में सोया मिल्क और सोया बड़ी बांटे जा रहे हैं।लेकिन जिम्मेदारों की गैर जिम्मेदाराना हरकतों से यह योजना भी गर्त में चली गई।
• 0 Upvote
• 0 Downvote
• 0 Repost
78