बेरोज़गारी, भुखमरी ,अपराध, साम्प्रदायिकता ये कुछ ऐसे शब्द हैं जो मोदी सरकार में आए दिन सुनने को मिलते हैं। झारखण्ड में चुनाव है। सारी पार्टियाँ जीतने की हर कोशिश में जुटी हैं लेकिन बेरोज़गारी की बुरी हालत पर किसी का ध्यान नहीं गया। यहाँ उत्पादन क्षेत्र की 700 सहायक कंपनियों के बंद हो जाने की वजह से, कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले मज़दूर बेहद दर्नानाक स्थिति में जीवनयापन करने को मजबूर हैं। लेकिन सरकार को तो चुनाव जीतने से मतलब है चाहे फिर किसी भी तरह से हो।
• 0 Upvote
• 0 Downvote
• 0 Repost
48