राजस्थान में स्वास्थ सुविधाओं की हालात बद से बदतर होती जा रही है। लेकिन प्रशासन बेहोश पड़ा हुआ है।यहाँ बेकाबू डेंगू ने पिछले 18 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है। अब तक जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, कोटा, अलवर, धौलपुर समेत 15 से ज्यादा जिलों में थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक एडीज एजिप्टाई मच्छर की जद में 11 हजार 700 लोग चुके हैं।अकेले जयपुर में ही 2700 पॉजिटिव मिल चुके हैं।
गहलोत साहब कुछ तो ध्यान दीजिए अपने प्रदेश के ऊपर वरना कांग्रेस का हाल तो आप देख ही रहे हैं। डेंगू के कारण अब तक 25 लोगों की जान जा चुकी है लेकिन आपके अधिकारी संख्या को छिपाने में लगे हैं।वैसे भी स्वाइन फ्लू के साथ-साथ राजस्थान देश भर में जीका वायरस, स्क्रब टाइफस जैसी बीमारियों में अव्वल है।
• 0 Upvote
• 0 Downvote
• 0 Repost
36