नमस्कार मंत्री जी,
आदरणीय महोदय
आप और आपकी सरकार सरकारी नौकरियों में जिस पारदर्शिता की बात कर रहे है , इसमे कुछ खामियां रह गयी मै बात कर रहा हु हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती की , जिसमे फॉर्म भरवाते समय भी fatherless अभ्यर्थियों से संबंधित दस्तावेज अपलोड करवाये थे और document verification के समय भी पापा की डेथ सर्टिफिकेट चेक की थी Document verification के समय भी दस्तावेज में 5 अंक दिए गए थे , परंतु ये अंक सिर्फ दिखावे के लिए ही दिए गए क्योंकि final मेरिट सूची में इन अंको को नही जोड़ा गया। इस भर्ती से पूर्व आपकी सरकार ने ग्रुप D की भर्ती पूरी करवाई थी , जिसमे fatherless अभ्यर्थियों को 5 अंक मिले थे फिर हरियाणा पुलिस भर्ती में क्यों नही दिए गए? क्या ये सिर्फ एक भद्दा मजाक था ये देखने के लिए की कितने अभ्यर्थियों के पापा जीवित नही है ? इस प्रकार की संकीर्ण मानसिकता HSSC आपकी सरकार को शोभा नही देती हैं पिछले 4 महीने से HSSC आपकी सरकार के मंत्रियों से संपर्क करने की कोशिश की , परन्तु संतोषजनक जवाब नही मिला। प्रशासन के चक्कर लगाते - लगाते परेशान हो चुके है Fatherless अभ्यर्थियों के लिए जो नियम शर्ते HSSC ने लगाए थे वो भी हम पूरी करते है , परंतु फिर भी 5 अंक नही मिले सिर्फ हमारी भर्ती में ही 5 अंक नही जोड़े गए , ग्रुप D की भर्ती में 5 अंक दिए गए है मेरा आपसे निवेदन है कि इस मामले पे ध्यान दो इस समस्या का समाधान भी करे। नई भर्ती करने से पहले हमारे भविष्य को ध्यान में रखकर फैसला ले आपके जवाब का इंतज़ार हम सभी fatherless अभ्यर्थी कर रहे है
• 0 Upvote
• 0 Downvote
• 0 Repost
36