Vardhan
क्या अपराध का कोई धर्म होता है? आप कहेंगे-नहीं. क्या अपराधी का कोई धर्म होता है? आप कहेंगे-नहीं. क्या आरोपी का कोई धर्म होता है? आप कहेंगे-नहीं. लेकिन हमारे देश में देखा जाता है कि आरोपी साधु, संन्यासी या कोई मौलवी हो तो धर्म के नाम पर अधर्म की बहस छिड़ जाती है. लेकिन अगर मिशनरी से जुड़ा कोई अपराध सामने आता है, तो राजनीतिक, सामाजिक चुप्पी छाई रहती है. जहां मिशनरीज ऑफ चैरिटी के एक संस्थान निर्मल हृदय से 900 से ज्यादा बच्चों के गायब होने का दावा है. लेकिन एक साल बाद भी भी जांच ही जारी है.
• 0 Upvote
• 0 Downvote
• 0 Repost
30