Vardhan
देश में अनाज के गोदाम भरे हैं. अकूत मात्रा में खाद्य सामग्री है. लेकिन इसके बावजूद हमारा देश वैश्विक भूख सूचकांक (Global Hunger Index) में 117 देशों की रैंकिंग में 102वें स्थान पर है. भारत की इतनी बुरी हालत है कि वह पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे छोटे देशों से भी पीछे है. इस रैंकिंग में बांग्लादेश 88 और पाकिस्तान 94 नंबर पर है. जबकि, साल 2000 में भारत की रैंकिंग 103 थी. यानी 19 सालों में सिर्फ एक अंक का सुधार हुआ है. देश में हर रोज करीब 19 करोड़ लोग भूखे सोते हैं. यानी उन्हें भरपूर खाना नहीं मिलता. जबकि, 16 जुलाई 2019 को लोकसभा में उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक सवाल के जवाब में कहा कि देश के गोदामों में अभी 1150 मीट्रिक टन अनाज रखा है.
आखिर इतना अनाज होने के बावजूद भारत की ग्लोबल हंगर इंडेक्स में रैंकिंग इतनी खराब क्यों है?
• 0 Upvote
• 0 Downvote
• 0 Repost
90