Asha
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में पर्यावरण को बचाने की बात की जहां उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ई-रिक्शा की मोबिलिटी को बढ़ाएगी. लेकिन बीजेपी शासित प्रदेश उत्तराखंड में सरकार की तरफ से एक फरमान जारी हुआ है कि सभी ई-रिक्शा रात में ही चलेंगी. साथ ही ई-रिक्शा केवल गलियों में चला करेंगीं. मेन रोड़ पर उनकी आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है.
सरकार के इस फरमान से सभी ई-रिक्शा चालकों की रोज़ी रोटी पर बहुत बुरा असर पड़ा है. इस फैसले से नाराज़ ई-रिक्शा चालकों ने रविवार को प्रदर्शन भी किया था.
लेकिन सवाल है कि क्या इस तरह से मोदी सरकार प्रयावरण की सुरक्षा करेगी?? रोज़गार देने की तो बात छोड़ो, सरकार रोज़गार छिनने का काम जरुर कर रही है.
• 0 Upvote
• 0 Downvote
• 0 Repost
36