योगी जी आपकी सरकार के ढाई साल पूरे होने पर बड़े उत्साह पूर्वक आपने सरकार को किसानों का हितैषी बताया था और कहा था कि वह प्राथमिकता में रहेंगे लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर नज़र आती है। दरअसल आपकी सरकार ने इस साल 55 लाख टन गेहूं का खरीद का लक्ष्य रखा था लेकिन 6797 क्रय केद्रों के बावजूद सरकार तय लक्ष्य से 18 लाख टन कम गेहूं खरीद पाई। अब धान के लिए 50 लाख टन का लक्ष्य रखा गया है लेकिन क्रय केंद्रों में की संख्या घटाकर 3 हजार कर दी गई है। जिससे यह लक्ष्य भी पाना नामुमकिन ही है।
मुख्यमंत्री साहब आप किसे बहका रहे है। आपके वादे पूरी तरह खोखले नज़र आते है। क्या अन्नदाता के आँसू और तकलीफें आपको हिन्दू -मुस्लिम की राजनीति के आगे नहीं दिखती।
• 0 Upvote
• 0 Downvote
• 0 Repost
48