शिक्षा व्यस्था बदहाल है... ना देश की अर्थव्यवस्था का ठिकाना है, ना ही रोज़गार है और अब तो शिक्षा संस्थानों की भी धज्जिया उड़ती नज़र रही है. हिमाचल यूनिवर्सिटी के छात्र बदहाल परीक्षा प्रणाली से परेशान हैं. अगर परीक्षाएं ही ठीक से नहीं होंगी को उन छात्रों का क्या भविष्य रह जाएगा. हमारे देश की सेंट्रल कैबिनेट को जागने की सख्त ज़रूरत है.. और उससे भी ज्यादा हमारे देश के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल जी को.. जागिये जनाब शिक्षा व्यस्था बदहाली की राह पर है। सुरेश भारद्वाज जी कृपया करके आप भी अपने राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर थोड़ा ध्यान दें.
• 0 Upvote
• 0 Downvote
• 0 Repost
72