मोदी जी आपके वादे सच्चाई से कोसों दूर हैं। फिर चाहे वो रोजगार का मुद्दा हो,आर्थिक मुद्दा हो या न्याय दिलाने का मामला हो। हर तरफ सिर्फ खोखले वादे ही नजर आते हैं। अभी हाल ही में मिड -डे मील का मामला सामने आया है जिसकी सरकारी वेबसाइट पर दिए वार्षिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले वित्तीय वर्ष देश में कुल 11.93 करोड़ बच्चों का एडमिशन विभिन्न स्कूलों में हुआ है लेकिन इनमें से 9.036 करोड़ बच्चों को ही मिड-डे मील दिया जा सका है।यानी करीब 2.40 करोड़ इस सुविधा से वंचित हैं। इतना ही नहीं जिन 9.58 करोड़ बच्चों को मिड-डे मील का अप्रूवल मिला है उनमें से भी लगभग 55 लाख बच्चों को मिड-डे मील वित्तीय वर्ष 2018-19 में नसीब नहीं हुआ है।ये आँकड़े सरकार के वादे और योजनाओं की धज्जियाँ उड़ाने के लिए काफी हैं।
• 0 Upvote
• 0 Downvote
• 0 Repost
78