मोदी जी आपके दोबारा शपथ लेने के बाद देश में बेरोज़गारी को लेकर जो आंकड़े सामने आए हैं, वो वाकई में चिंताजनक हैं। आंकड़ों में ये बात सामने आई है कि भारत में बेरोजगारी की दर 2017-18 में 45 साल के उच्च स्तर 6.10 प्रतिशत पर पहुंच गई है।वहीं नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक साल 2000 से 2015 के बीच 1,54,751 बेरोजगारों ने अपनी जान दी थी , वहीं इस दौरान 2,59,849 छात्रों ने आत्महत्या की।देश -विदेश में अपनी सरकार के कामों को गिनाने से फुर्सत मिले तो युवाओं का भविष्य बेरोजगारी के कारण जिस अंधकार में जा रहा है उस पर भी थोड़ा ध्यान दीजिए।
• 0 Upvote
• 0 Downvote
• 0 Repost
42