कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति के 15 हजार के स्कूटर पर 23 हजार का जुर्माना लगाया गया था और अब ओडिशा के भुवनेश्वर में एक रिक्शा चालक पर 47,500 का जुर्माना लगाया दिया गया। मैं सरकार की योजनाओं को सराहती हूं लेकिन ऐसे रूल्स लागू करने से पहले एक बार सरकार को अनपड़ तबके के बारे में भी सोचना चाहिए था जिन तक इस कानून के नियम पहुंचे ही नहीं या यूं कहें जो लोग दो वक्त की रोटी कमाने के चलते इतने व्यस्त हैं कि वह इन नियमों तक पहुंच ही नहीं पाए। इसी अज्ञान के चलते जान बूझ कर गलती करने वालों के साथ साथ उन गरीबों पर भी जुर्माना लग रहा है जो इस कानून के कम प्रचार के चलते इसे समझ ही नहीं पाए।
• 0 Upvote
• 0 Downvote
• 0 Repost
96