Ankit
Molitics सबसे पहले तो मैं आपका धन्यावाद कहना चाहता हूँ। आपने सरकारी नौकरी में हो रही धांधली के ऊपर आवाज उठाने का जो सराहनीय कदम उठाया है उसके लिए आपका तह दिल से शुक्रिया। आपने जो नौकरी सीरीज शुरू किया मैंने उसका पहला एपिसोड देखा, हरियाणा में युवाओं के साथ हो रही धोखाधड़ी की आवाज अब से पहले किसी ने उठाने की कोशिश नहीं की थी। मेरा एक issue है जो मैं आपके माध्यम से उठाना चाहता हूँ। Group-D की नौकरियों का उम्र और पढ़ाई का कोई criteria बनाया जाना चाहिए।क्योंकि बिना criteria के Master degree वाला भी Group-D का फॉर्म भर देता है और 10-12 पास भी। 18-20 साल का बच्चा भी फॉर्म भरने के लिए eligible है और 35-40 का इंसान भी। तो ये मेरा मुद्दा है कृपया मेरी आवाज को उठाया जाए।
• 0 Upvote
• 0 Downvote
• 0 Repost
36