आम आदमी पार्टी दिल्ली की सभी अनधिकृत कॉलोनियां को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। इससे करीब 60 लाख की आबादी को सीधा फायदा होगा। नियमित होने के बाद कॉलोनियों में रजिस्ट्री हो सकेगी। लोगों को उनके मकान का मालिकाना हक मिलेगा।केंद्रीय सरकार की तरफ से भी ये प्रस्ताव पास कर दिया गया है। पर इसी बीच केंद्रीय सरकार ने AAP पार्टी पर ये इल्जाम लगाया है कि वो अनधिकृत कॉलोनियों के नाम पर जनता को धोख़ा दे रही है। सोचने वाली बात ये है कि बीजेपी की सरकार भी दिल्ली में कायम थी पर तब उन्होंने इस विषय में कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया और अब प्रदेश सरकार कोई सही कदम उठा रही है तो बस आलोचना करना ही उनका एकमात्र हथियार बना हुआ है। विपक्ष की भूमिका बड़ी अच्छी तरह निभा रहे हैं बीजेपी वाले!!
• 0 Upvote
• 0 Downvote
• 0 Repost
48