Sarvjeet
किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल ही नहीं पा रहा है। इस कारण किसानों पर कर्ज बढ़ता जा रहा है।सिंचाई के लिए टेल पर पानी नहीं मिलने से हर साल 55 हजार हैक्टेयर की फसल सूख जाती है। पड़ताल में सामने आया कि किसानों को 700 से 1500 रुपए बीघा के हिसाब से ट्यूबवेल पंपसेट किराये पर लेकर सिंचाई करवानी पड़ रही है।ओम बिड़ला जी क्या इस और आपका कभी ध्यान नहीं गया के किसानो की पानी की समस्या को संसद में उठाया जाये
• 0 Upvote
• 0 Downvote
• 0 Repost
30